17 जुलाई 2023 - 15:56
जनरल सुलेमानी के हत्यारों को सज़ा ज़रूर दी जाएगी, ग़रीबाबादी

ईरान के मानवाधिकार कमीशन के सचिव का कहना है कि जनरल सुलेमानी के हत्यारों को अदालत के कटघरे में खड़ा किया जाएगा।

ग़ौरतलब है कि अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प के आदेशानुसार, अमरीकी बलों ने ड्रोन हमला करके 3 जनवरी 2020 को आईआरजीसी के वरिष्ठ कमांडर जनरल क़ासिम सुलेमान और इराक़ी स्वयं सेवी बल हशदुश्शाबी के डिप्टी कमांडर अबू मेहदी अल-मोंहदिस को शहीद कर दिया था।

यह हमला उस समय किया गया था, जब अल-मोहंदिस बग़दाद एयरपेर्ट पर जनरल सुलेमानी और उनके साथियों का स्वागत करके उनके साथ बग़दाद लौट रहे थे।

इराक़ और सीरिया में ख़ूंख़ार आतंकवादी गुटों से लोहा लेने वाले आईआरजीसी के पूर्व कमांडर आधिकारिक यात्रा पर बग़दाद पहुंचे थे।

मानवाधिकार कमीशन के सचिव काज़िम ग़रीबाबादी ने जनरल सुलेमानी की हत्या के मुक़दमे के बारे में कहाः इन विशिष्ट हस्तियों की हत्या करके अमरीका ने मानवता के ख़िलाफ़ अपराध किया है और उनके हत्यारों को उनके अपराधों की सज़ा ज़रूर मिलेगी।

उन्होंने यह भी कहा कि पश्चिम, सांस्कृतिक विविधता पर ध्यान दिए बिना, अपनी जीवन शैली दुनिया के दूसरे देशों पर थोपना चाहता है, जबकि वह हमेशा से ही मानवाधिकारों को लेकर दोहरा रवैया अपनाता रहा है। msm

342/